बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र में नियोजन की मांग को लेकर स्लैग डंप के विस्थापितों ने सोमवार को दिन भर स्लैग डंप का काम बाधित कर दिया. विस्थापित स्लैग कंपार्टमेंट समिति के बैनर तले लगभग दो सौ विस्थापित जमा हुए थे.
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने कहा : स्लैग डंप से विस्थापित हुए युवक संयंत्र में केवल चतुर्थ वर्ग की नौकरी की मांग कर रहे हैं. दंडाधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय हरला थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे. काम बंद कराने वाले युवकों को समझाने का काफी प्रयास किया. बात नहीं बनी, तो दंडाधिकारी के निर्देश पर आंदोलन में शामिल लगभग 80 युवकों को गिरफ्तार किया गया.
सभी युवकों को गिरफ्तार कर सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में रखा गया. शाम को सभी को रिहा कर दिया गया. प्रशासन ने 28 दिसंबर को अनुमंडलाधिकारी चास डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वासन दिया. समिति के अध्यक्ष रघुनाथ महतो ने बताया : 28 दिसंबर तक विस्थापित स्लैग डंप पर अपना धरना जारी रखेंगे. वार्ता में बात नहीं बनी, तो 29 दिसंबर से अनिश्चित कालीन स्लैग डंप का काम ठप कर दिया जायेगा.