डीसी ने सुनीं समस्याएं
Advertisement
प्रशासन. कंपनी प्रतिनििधयों के साथ बैठक
डीसी ने सुनीं समस्याएं डीसी राय महिमापत ने शनिवार को जिला की विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कंपनियों की समस्याओं की जानकारी ली. बोकारो : डालमिया सीमेंट और आइइएल ने एनओसी नहीं मिलने की बात कही. डीसी ने कंपनी को एनओसी देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश […]
डीसी राय महिमापत ने शनिवार को जिला की विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कंपनियों की समस्याओं की जानकारी ली.
बोकारो : डालमिया सीमेंट और आइइएल ने एनओसी नहीं मिलने की बात कही. डीसी ने कंपनी को एनओसी देने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. डीसी ने इलेक्ट्रो स्टील समेत अन्य कंपनियों की समस्याओं के समाधान के लिए भी निर्देश दिये. कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अधिग्रहित भूमि से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी डीसी से कार्रवाई में सहयोग का आग्रह किया. डीसी ने इस संबंध में कंपनी स्तर की कार्रवाई पूरी कर दंडाधिकारी व पुलिस बल के लिए लिखने को कहा.
बैठक में बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय,अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, बोकारो चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मनोज चौधरी, संरक्षक संजय वैद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement