बेरमो-फुसरो में उपद्रव का मामला
आपत्तिजनक पोस्ट भेजने वाले को पुलिस ने भेजा जेल
22 अन्य भी जेल भेजे गये
बेरमो : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोपी युवक पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. जरीडीह बाजार के रहने वाले एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बुधवार को बेरमो थाना पर पथराव, वाहनों में आग लगाने तथा बाजार में तोड़फोड़ के मामले में बेरमो थाना में 50 नामजद सहित 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना कांड संख्या 38/16, भादवि की धारा 147, 148, 149, 332, 333, 353, 307, 427, 225, 120 बी, 153 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
घटना के बाद गिरफ्तार किये गये 22 लोगों को पुलिस ने बुधवार को ही रात दो बजे तेनुघाट जेल भेज दिया. हिरासत में लिए गये शास्त्रीनगर के मनीष सिंह, पवन कुमार श्रीवास्तव, सेंट्रल कॉलोनी के प्रदीप कुमार तथा फुसरो रेलवे गेट निवासी बलराम सिंह को पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार की दोपहर में छोड़ दिया. इधर, फुसरो नप क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी है. इसके तहत भीड़ नहीं लगाना है, हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है तथा जुलूस नहीं निकालना है.