महिलाओं ने थाना घेरा
Advertisement
चंदनकियारी. तालाब काटे जाने के विरोध में आधी आबादी मुखर
महिलाओं ने थाना घेरा बेलडीह तालाब की मेड़ काटे जाने के विरोध में गांव की महिलाएं सड़क पर उतर आयीं अौर तालाब को बचा लिया.अंचलाधिकारी और पुलिस की पहल से मामला शांत हुआ. चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र में बेलडीह तालाब की मेड़ काटे जाने के विरोध में गांव की महिलाएं उतर आयीं अौर तालाब […]
बेलडीह तालाब की मेड़ काटे जाने के विरोध में गांव की महिलाएं सड़क पर उतर आयीं अौर तालाब को बचा लिया.अंचलाधिकारी और पुलिस की पहल से मामला शांत हुआ.
चंदनकियारी : चंदनकियारी थाना क्षेत्र में बेलडीह तालाब की मेड़ काटे जाने के विरोध में गांव की महिलाएं उतर आयीं अौर तालाब को बचा लिया. रैयतों द्वारा मछली मारने के लिए जेसीबी से मेड़ कटायी जा रही थी कि गांव की लगभग 400 महिलाएं पहुंच गयीं और काम रोक दिया. इसके बाद महिलाओं ने थाना का घेराव भी किया. जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी अशोक मिश्रा को मौके पर भेजा और मेड़ की मरम्मत करायी गयी.
चंदनकियारी पुलिस भी मौके पर पहुंची. महिलाओं ने कहा कि ऐसे ही पानी की समस्या से गांव वाले त्रस्त हैं. गांव में एक ही तालाब है. इसे भी काट दिया जायेगा तो समस्या और विकट हो जायेगी. चंदनकियारी पुलिस अंचल निरीक्षक एनसी दास और थाना प्रभारी मनोज महतो ने रयैतों को सख्त आदेश दिया कि तालाब की मेड़ काे काटा गया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement