बोकारो थर्मल: नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना में इंसास राइफल की गोली लगने से जैप का जवान घायल हो गया़ गोली उसके बायें बाजू में लगी और आर-पार हो गयी. घटना रविवार दिन साढ़े ग्यारह बजे घटी. घायल जवान दिनेश कुमार पांडेय (नंबर-309) बिहार के छपरा का रहने वाला है.
गंभीर हालत में उन्हें बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल लाया गया. डाॅक्टर एस गोस्वामी ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया़ डीवीसी अस्पताल में जवान ने बताया कि वह अपनी लोडेड इंसास राइफल साफ कर रहा था. इसी दौरान उससे गोली चल गयी. पेंक-नारायणपुर थाना के प्रभारी रूपेश दूबे ने भी यही बात बतायी. हालांकि सूत्रों का कहना है कि जवान आपस में राइफल लेकर हंसी-मजाक कर रहे थे. इसी दौरान लोडेड राइफल से गोली चल गयी. घटना के सही कारण का पता जांच के बाद ही चल पायेगा़