कसमार: कसमार प्रखंड के सुदूर हिसीम गांव के जिलिंग टोला में रविवार को गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने सामुदायिक विकास भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक मद के साढ़े चार लाख रुपये से इसका निर्माण होगा. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खुदीबेड़ा चौक से वाया हिसीम–केदला होते हुए चक्रवाली पथ को आरइओ से पीडब्ल्यूडी में तबदील कराया गया है. बहुत जल्द इसका चौड़ीकरण कार्य शुरू होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री का सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है.
इसके अलावा मुरहुलसूदी पंचायत के पिरगुल चौक से चौड़ा व कोतोगाड़ा तथा सिंहपुर पंचायत में राजागोड़ा से खिजरा पथ का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जायेगा. टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
इस अवसर पर जिप सदस्य जगदीश महतो, मुखिया बबीता देवी, विधायक प्रतिनिधि अमरदीप महाराज, रामसेवक जायसवाल, आनंद महतो, दिलीप महतो, भुवनेश्वर महतो, उमेश महतो, फणींद्र मुंडा, सोमर महतो, बैजनाथ महतो, ब्रजेश कुमार मुर्मू, श्यामलाल मांझी, रूपेश महतो, मृत्यंजय मुखजी, असरफ अली, निरंजन दत्ता आदि उपस्थित थे.