21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिपक्षीय वार्ता. बीएसएल अफसरों ने प्रभावितों को हक देने की बात कही

ऐश पौंड घेराबंदी का गतिरोध दूर चास : ऐश पौंड में चहारदीवारी निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए शनिवार को बोकारो परिसदन में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने प्रभावित विस्थापित परिवारों को सर्वे कर हक देने का आश्वासन दिया. इस पर विस्थापित संगठन के नेताओं ने […]

ऐश पौंड घेराबंदी का गतिरोध दूर

चास : ऐश पौंड में चहारदीवारी निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए शनिवार को बोकारो परिसदन में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने प्रभावित विस्थापित परिवारों को सर्वे कर हक देने का आश्वासन दिया. इस पर विस्थापित संगठन के नेताओं ने भी सहमति दी. इसके बाद आम राय से 13 मार्च से ऐश पौंड की चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति बनी. चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजू रानी स्वांशी की अध्यक्षता में हुई इस वार्ता में ऐश पौंड व कूलिंग पौंड घेराबंदी में आये गतिरोध को दूर किया गया.
मौके पर विस्थापित नेता रघुनाथ महतो, देवाशीष सिंह, अजय कुमार, परमेश्वर महतो सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी मौजूद थे.
कसमार के गांवों में तेनुघाट डैम से होगी जलापूर्ति
मंत्री के आप्त सचिव से मिले अाजसू प्रखंड अध्यक्ष
कसमार : आजसू पार्टी के कसमार प्रखंड अध्यक्ष धनलाल कपरदार राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो से मिलकर कर क्षेत्र की पेयजल की समस्या से अवगत कराया और इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने की मांग की.
डॉ महतो ने श्री कपरदार को बताया कि कसमार प्रखंड में पेयजल समस्या दूर करने के लिए विभाग गंभीर है़ तेनुघाट डैम से पाइप लाइन के जरीये कसमार प्रखंड के गांवों में पेयजल आपूर्ति की योजना पर काम जल्द शुरू होने वाला है़ इसके अलावा चापाकल, पेयजल कूप, तालाब निर्माण व जीर्णोंद्धार आदि काम भी कराया जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें