अपर नगर आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
लंबित योजनाएं पूरी नहीं होने पर होगी कार्रवाई : संदीप
अपर नगर आयुक्त ने की योजनाओं की समीक्षा चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि लंबित योजनाओं को हाल में इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों को चिह्नित कर नोटिस दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जायेगी. श्री कुमार ने […]
चास : चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि लंबित योजनाओं को हाल में इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना है. ऐसा नहीं करने वाले संवेदकों को चिह्नित कर नोटिस दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो कार्रवाई भी की जायेगी. श्री कुमार ने शुक्रवार को निगम कार्यालय में कनीय व सहायक अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक में यह बातें कही. इस दौरान पथ व नाली निर्माण सहित अन्य निर्माणाधीन योजनाओं की समीक्षा की गयी.
साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. श्री कुमार ने कहा कि निगम की ओर से 35 ठेले की खरीदारी शीघ्र की जायेगी. सभी वार्ड को एक-एक ठेला दिया जायेगा. स्वच्छ भारत अभियान को लेकर चास के सभी सरकारी कार्यालय भवनों में दीवार लेखन कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement