बोकारो : ऐश पौंड में गुरुवार को हुई लाठी चार्ज की घटना का बोकारो के विस्थापित संगठनों ने शुक्रवार को विरोध किया. संगठनों की माने तो प्रबंधन विस्थापितों में भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. आंदोलन को कुचलने के प्रयास में प्रबंधन कभी कामयाब नहीं होगा. विस्थापित हक की लड़ाई में हार मानने वाले नहीं हैं.
प्रबंधन को हर हाल में मांग माननी होगी.
विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन : विस्थापित बेरोजगार मुक्ति संगठन की बैठक चिटाही में हुई. अध्यक्ष बासुदेव महतो ने कहा : प्रबंधन विस्थापितों के साथ तानाशाही रवैया अपना रहा है, जो क्षेत्र पर बुरा असर डालेगा. मौके पर जन्मजय कुमार, संजीव कुमार, पंकज कुमार, रूपेश, रंजीत, महेश, सुनील, राज किशोर, अविनाश, निवारण, अरूण, अशोक, श्रीप्रसाद, राजेश महतो, संजय सहित कई मौजूद थे.
किसान विस्थापित रैयत मोरचा : बोकारो विस्थापित रैयत मोरचा की बैठक कुंडौरी स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महानंद गुप्ता ने की. कहा : प्रबंधन आश्वासन पर आश्वसन दे रहा था, लेकिन अब लाठी बरसाने का काम कर रहा है. प्रबंधन का अत्याचार सहन नहीं होगा. विस्थापित संयुक्त मोरचा के अध्यक्ष बैजनाथ बेसरा, झारखंड विस्थापित विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण महतो, आदिवासी विस्थापित रैयत संघ के सुरेश हेंब्रम, विस्थापित बचाओ रैयत दल के महेंद्र महतो आदि मौजूद थे.
विस्थापित समन्वय समिति : विस्थापित समंवय समिति के अध्यक्ष लाल मोहम्मद अंसारी ने बयान जारी कर कहा : प्रबंधन आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहा है. जल्द ही विस्थापित समस्या का समाधान नहीं निकाला गया, तो विस्थापित संगठन आर-पार की लड़ाई पर मजबूर हो जायेगा.
विस्थापित ऑयल फिल्टर पौंड रैयत संघ : विस्थापित ऑयल फिल्टर पौंड रैयत संघ के अध्यक्ष चौहान महतो ने बयान जारी कर कहा : साजिश के तहत लाठी चार्ज कर आंदोलन को दबाने का काम किया जा रहा है. प्रबंधन की दमनकारी नीति का जवाब विस्थापितों को देने आता है. संघ विस्थापितों के हर आंदोलन का समर्थन करेगा.