Advertisement
मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से अवगत हुए शाखा डाकपाल
बोकारो : मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में छात्रों को छात्रवृत्ति, पोशाक, पोषाहार, साइकिल आदि के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान डाक विभाग एकाउंट के माध्यम से करेगा. यह बातें धनबाद मंडल प्रवर डाक अधीक्षक एन सरकार ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित […]
बोकारो : मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में छात्रों को छात्रवृत्ति, पोशाक, पोषाहार, साइकिल आदि के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान डाक विभाग एकाउंट के माध्यम से करेगा. यह बातें धनबाद मंडल प्रवर डाक अधीक्षक एन सरकार ने कही. वह गुरुवार को सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना कार्यशाला में शाखा डाकपाल को अवगत करा रहे थे. उन्होंने शाखा डाकपाल को सभी विद्यालय में जाकर छात्रों का खाता खोलवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही.
श्री सरकार ने कहा : 10 वर्ष या अधिक उम्र के छात्रों का खाता अपने नाम से स्वयं खोल सकते है. उससे कम उम्र के बच्चों का खाता उनके अभिभावक के माध्यम से खोला जायेगा. श्री सरकार ने कहा : खाता खोलवाने में किसी प्रकार की कोताही बरतने वालों पर सख्त करवाई भी की जायेगी. मौके पर सहायक डाक अधीक्षक अमित कुमार, डाकपाल सोमनाथ मित्रा समेत अन्य डाक कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement