Advertisement
काटा स्लैग डंप, संयंत्र में घुसा गंदा पानी
गुरुवार को विस्थापितों ने स्लैग डंप काट दिया. इससे बीएसएल संयत्र में गंदा पानी घुस गया. विस्थापितों व पुलिस के बीच नोक-झोंक होती रही. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. उन्हें गिरफ्तार कर स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया. यहां भी विस्थािपत ने तोड़-फोड़ कर भाग निकले और […]
गुरुवार को विस्थापितों ने स्लैग डंप काट दिया. इससे बीएसएल संयत्र में गंदा पानी घुस गया. विस्थापितों व पुलिस के बीच नोक-झोंक होती रही. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. उन्हें गिरफ्तार कर स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया. यहां भी विस्थािपत ने तोड़-फोड़ कर भाग निकले और ऐश पौंड पहुंच गये.
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के स्लैग डंप में गुरुवार को दिन भर विस्थापितों व पुलिस के बीच नोक-झोंक होती रही. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा. नौकरी व मुआवजा की मांग को लेकर विस्थापित संगठनों ने गुरुवार की सुबह अचानक स्लैग डंप काट दिया.
इससे उसमें जमा गंदा पानी बिजली प्लांट में घुसने लगा. कुछ ही घंटे में संयंत्र का बिजली उत्पादन ठप होने की स्थिति आ गया. बीएसएल के अधिकारियों ने पुलिस व सीआइएसएफ को घटना की जानकारी दी. स्लैग डंप काटने की जिम्मेवारी विस्थापित एस पौंड परिवार नामक संगठन ने ली है.
सीआइएसएफ व पुलिस ने मिलकर संभाला मोरचा : घटना की सूचना पाकर चास एसडीओ मंजू रानी स्वासी, सिटी डीएसपी अजय कुमार, बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार अनिल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. संयंत्र की सुरक्षा में दर्जनों सीआइएसएफ व होम गार्ड के जवान को भी लगाया गया. पुलिस व सीआइएसएफ की मौजूदगी में बीएसएल प्रबंधन ने काटे हुए स्लैग डंप को जोड़ने का काम चालू किया, तो विस्थापित संगठन के दर्जनों समर्थकों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार के बल पर विरोध जताया.
मौके से एसडीओ के आदेश पर पुलिस ने लगभग 40-50 विस्थापितों को गिरफ्तार कर मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम को कैंप जेल बना कर रखा. विस्थापित युवकों की गिरफ्तारी के बाद दर्जनों विस्थापित महिला हरवे-हथियार से लैस होकर स्लैग डंप पहुंच गयी और स्लैग डंप जोड़ने का काम बाधित किया. इधर कैंप जेल स्टेडियम में रखे गये विस्थापितों को जब इस बात की जानकारी मिली कि दर्जनों विस्थापित महिलाओं ने स्लैग डंप जोड़ने का काम रूकवा दिया है, तो वे और अधिक उग्र हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement