Advertisement
सेल चेयरमैन्स ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स : बीएसएल प्रबंधक अव्वल
सीआरएम-3 के प्रशांत कुमार सिंह व परिचय भट्टाचार्य और एसएमएस-1 के सुदिप्तो सिकदर टीम में शामिल सुनील तिवारी बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के युवा प्रबंधकों ने सेल स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. वर्ष 2015-16 के लिए आयोजित सेल के चेयरमैन्स ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता का खिताब बोकारो स्टील प्लांट के युवा […]
सीआरएम-3 के प्रशांत कुमार सिंह व परिचय भट्टाचार्य और एसएमएस-1 के सुदिप्तो सिकदर टीम में शामिल
सुनील तिवारी
बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के युवा प्रबंधकों ने सेल स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है. वर्ष 2015-16 के लिए आयोजित सेल के चेयरमैन्स ट्रॉफी फॉर यंग मैनेजर्स प्रतियोगिता का खिताब बोकारो स्टील प्लांट के युवा प्रबंधकों की एक टीम ने जीता है.
सेल स्तर पर बोकारो के युवा प्रबंधकों की सफलता से बोकारो स्टील परिवार में हर्ष का माहौल है. विजेता युवा प्रबंधकों की टीम में सीआरएम-3 के कनीय प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह व परिचय भट्टाचार्य और एसएमएस-1 के कनीय प्रबंधक सुदिप्तो सिकंदर शामिल हैं. रांची स्थित सेल की इकाई एमटीआइ में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया. भिलाई स्टील प्लांट की टीम दूसरे स्थान पर रही. बीएसएल के युवा प्रबंधकों की टीम को सेल अध्यक्ष पीके सिंह ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया़ इधर, बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने विजेता युवा प्रबंधकों को बधाई दी.
ऐसे हुआ चयन : बीएसएल सहित सेल के हर इंटीग्रेटेड प्लांट में स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिता हुई. बीएसएल में 11 टीम प्रतियोगिता में शामिल हुई. हर टीम को मात देते हुए प्रशांत, परिचय व सुदिप्तो की टीम ने सेल स्तर की प्रतियोगिता में जगह बनायी. प्रतियोगिता में ‘इमर्जिंग एज कॉस्ट लीडर- इश्यू एंड चैलेंज फॉर सेल’ टॉपिक पर तीनों ने रिसर्च कर रिर्पोट बनायी. रांची में आयोजित प्रतियोगिता में तीनों ने 15 मिनट का प्रेजेंटेशन दिखाया. प्रेजेंटेशन के बाद निर्णायक मंडली ने दुविधा दूर करने के लिए सवाल किया. जवाब, प्रेजेंटेशन व रिसर्च के आधार पर टीम फर्स्ट हुई.
पिछले साल भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. किसी प्रकार का अनुभव नहीं होने के कारण प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा. पुराने अनुभव से सीखते हुए इस बार परचम लहरा दिया. जीत में आत्मविश्वास का भी योगदान है.
प्रोफाइल
नाम : प्रशांत कुमार सिंह, पद : कनीय प्रबंधक, सीआरएम-3, डेट ऑफ ज्वाइन : मार्च 2013, पिता : विजय कुमार सिंह, उप निदेशक, यूपी सरकार, माता : नीलम सिंह, गृहिणी, वर्तमान पता : सेक्टर-04/एफ- 7300, स्थायी पता : अलीगढ़, शिक्षा : बीटेक, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
पिछले 10 साल से बीएसएल को इस ट्रॉफी का इंतजार था. इस बार प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त तैयारी थी. हर स्तर पर ध्यान दिया गया था. प्रतियोगिता से सेल को भविष्य की पहचान होती है. प्रबंधकों को स्वयं को स्थापित करने का मंच मिलता है.
प्रोफाइल
नाम : परिचय भट्टाचार्य, पद : कनीय प्रबंधक, सीआरएम-3, डेट ऑफ ज्वाइन : फ रवरी 2014, पिता : सुभ्रतो भट्टाचार्या, व्यवसाय, माता : स्व मैथिली देवी, वर्तमान पता : सेक्टर-04/एफ-1130, स्थायी पता : कोलकाता, शिक्षा : बीटेक, आईईएम- कोलकाता
जीत ही एक मात्र लक्ष्य था. पिछले 04 से 05 माह से रात एक बजे तक तीनों मेहनत कर रहे थे. सफलता को लेकर पहले से ही निश्चिंत था. पिछली बार के सेकेंड पॉजिशन से आगे निकलने का मौका मिला. यह अपने आप में खुशी की बात है. बेहतर का प्रयास हमेशा रहेगा.
प्रोफाइल
नाम : सुदिप्तो सिकदर, पद : कनीय प्रबंधक, एसएमएस-01, डेट ऑफ ज्वाइन : फ रवरी 2014, पिता : बीपी सिकदर , माता : स्व सिब्बली सिकदर, वर्तमान पता : सेक्टर-06/ए-1149, स्थायी पता : रामगढ़, शिक्षा : बीटेक, आर्यभट्ट इंस्टीच्यूट- दुर्गापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement