बोकारो : जनवादी महिला समिति जिला कमेटी की ओर से सेक्टर चार के स्व लक्ष्मी सहगल हॉल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि झारखंड राज्य सचिव मंडल सदस्य रेणूबाला देवी मौजूद ने कहा कि सभी स्तर पर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिले. इस संघर्ष को तेज करना होगा. खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा के लिए संघर्ष करना होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित्रा देवी ने की. मौके पर संगीता देवी, शहीदा खातून, उर्मिला देवी, रितु कुमारी, आभा देवी, शबनम परवीन, दीपिका देवी, शांति वर्मा, मनीषा देवी, बुल्टी देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी, शांति देवी आदि ने अपने विचार रखे.