बोकारो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी के निर्देश पर शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगाया गया. इसमें कुल 150 मामलों का निष्पादन हुआ. इस दौरान दो लाख 34 हजार 117 रुपये की वसूली हुई.
त्वरित निष्पादन के लिए पांच बेंच का गठन हुआ था. तीन बेंच में एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हो सका. बेंच संख्या दो में कुल 141 मामलों का निष्पादन किया गया. इस बेंच में बीएसएनएल, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इलाहाबाद बैंक व एचडीएफसी बैंक के प्री-लिटिगेशन से संबंधित मामलों को सुलझाया गया.
सबसे अधिक बीएसएनएल के 70 मामलों का निष्पादन कर तीन लाख 57 हजार 115 रुपये की वसूली हुई. बैंक ऑफ इंडिया के 50 मामलों का निष्पादन कर तीन लाख 22 हजार 600 रुपये की वसूली हुई.
एचडीएफसी बैंक के 14 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादन कर 58 हजार 700 रुपये की वसूली की गयी. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सात मामलों का निष्पादन करा कर कुल दो लाख 34 हजार 117 रुपया वसूला. लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी बैद्यनाथ दुबे, कन्हैया साव व अमर प्रसाद श्रीवास्तव शामिल थे. बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी अनुराग शामिल थे.