एक्साइज ड्यूटी लगाने का कर रहे हैं विरोध
बोकारो : एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में सर्राफा व्यवसायियों का विरोध शनिवार को भी जारी रहा. सिटी सेंटर, सेक्टर चार में व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया. चास बोकारो ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से आहूत हड़ताल को सात मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया गया. व्यवसायियों ने चना व केला बेच कर विरोध किया. चास स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष सियाराम शरण ने कहा : हड़ताल से शनिवार को साढ़े चार करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ.
अध्यक्ष अलोक रस्तोगी ने कहा : सरकार ज्वेलर्स की मांग को नजरअंदाज कर रही है, लेकिन सोना व्यवसायी की मार अर्थव्यवस्था पर लोहा से भी अधिक भारी होती है. मौके पर सचिव विपिन अग्रवाल, सुभाषचंद्र मोती, आस नारायण, बसंत सोनी, संतोष सोनी, संजय सोनी, देवेंद्र विक्रम, मोहन सोनाली, युगल प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, रवि सरकार, महेंद्र वर्णवाल, आसीत सेानी, दीपक डेहरी, मुरली रमेश्वर, संजय रस्तोगी, सुरज बिठ्ठल आदि मौजूद थे.