उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल को शिविरों में चार तरह की पेंशन योजनाओं के विरुद्ध प्राप्त कुल 1500 आवेदनों में 1463 अर्जियों को पेंशन योग्य पाया गया़ एसडीएम ने सभी आवेदनों की जांच कर पेंशन के लिए तत्काल स्वीकृति दे दी़ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 994, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 322, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना के 58, राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 87 के अलावे पारिवारिक लाभ योजना के दो आवेदन शामिल है़ं
Advertisement
समीक्षा. बेरमो एसडीएम ने किया जरीडीह प्रखंड का दौरा, पेंशन की 1463 अर्जी मंजूर
जैनामोड: बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा के सिलसिले में शुक्रवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड व अंचल से प्राप्त पेंशन की 1463 अर्जियों को पेंशन योग्य पाकर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न बैंकों […]
जैनामोड: बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा के सिलसिले में शुक्रवार को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय व अंचल कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड व अंचल से प्राप्त पेंशन की 1463 अर्जियों को पेंशन योग्य पाकर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के बाद चुकता करने में लापरवाह अब किसी भी हाल में बख्शे नहीं जायेंगे. 10 मार्च से उनके नेतृत्व में विभिन्न बैंकों के बकायेदारों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू किया जायेगा.
सर्वाधिक अर्जी वृद्धा पेंशन की : उन्होंने बीडीओ रिंकू कुमारी व अंचलाधिकारी हीरेक मन्नान केरकेट्टा को कई आवश्यक निर्देश दिये़ बीडीओ व सीओ ने एसडीएम को बताया कि गत 18 से 20 फरवरी तक जरीडीह प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में लगे शिविरों में पेंशन योजनाओं की 1463 अर्जियों व उनके अभिलेखों को मंजूरी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement