बोकारो : दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को 11वीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए ‘वर्ल्ड ऑफ इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन्स’ विषयक कार्यशाला हुई. आयोजन मोदी यूनिवर्सिटी-जयपुर (राजस्थान) के तत्वावधान में हुआ. इसमें मोदी यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉज के एसोसिएट डीन प्रो एमके झा ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, इनोवेशन व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रचनात्मकता के बारे में जानकारी दी.
बताया : सिस्टम में कठिनाई आने पर खोज की जाती है और समस्या का निदान संभव हो पाता है. प्रो एमके झा के साथ डॉ योगेश मिश्रा ने भी भारतीयों द्वारा किये गये इनोवेशन्स पर प्रकाश डाला. उदाहरणस्वरुप फ्लोटिंग बाइसकिल, इनोवेटिव अंब्रेला, क्ले फ्रीज, मारुति झूला, स्टेयर क्लिबिंग ह्वील चेयर आदि की चर्चा की. डीपीएस बोकारो की उप प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा : इस तरह के आयोजन से बच्चों को कैरियर संबंधी निर्णय लेने में सहूलियत होती है.