23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता को न छले सेल और प्रशासन

बोकारो: प्रशासन और सेल प्रबंधन दोनों मिलकर बोकारो के विस्थापित गरीब और मजबूर जनता को छल रहा है. ऐसा हम कतई नहीं होने देंगे. हमारी ही जमीन पर यह स्कूल डॉक्टर और इंजीनियर बना रहे हैं, पर हमारे घर के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन पा रहे है. यह बातें किसान मजदूर संघ के […]

बोकारो: प्रशासन और सेल प्रबंधन दोनों मिलकर बोकारो के विस्थापित गरीब और मजबूर जनता को छल रहा है. ऐसा हम कतई नहीं होने देंगे. हमारी ही जमीन पर यह स्कूल डॉक्टर और इंजीनियर बना रहे हैं, पर हमारे घर के बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन पा रहे है. यह बातें किसान मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव राजेश महतो ने गुरुवार को कही. वह 32 सूत्री मांग को लेकर किसान मजदूर संघ के बैनर तले डीसी कार्यालय के पास जनसभा में बोल रहे थे. कहा : सेल प्रबंधन ने शुरू से ही विस्थापितों को ठगा है. अगर सेल प्रबंधन ने उनके मांगों को नजरअंदाज किया, तो हजारों की संख्या में विस्थापित सेल के प्रशासनिक भवन पर धावा बोलेंगे. चतुर्थ श्रेणी का नियोजन सिर्फ विस्थापितों को ही मिले. प्रशासन ने गलत तरीके से बीपीएल का सर्वेक्षण कर कई गरीब को अपनी लिस्ट से बाहर रखा है. सुखी संपन्न लोगों को बीपीएल का लाभ दिया जा रहा है.

इन्होंने किया संबोधित : अध्यक्षता राजन मंडल, संचालन जाफर इमाम कर रहे थे. फणीभूषण गोप, दिनेश गोप, लाजमुनी देवी, राजेश पाल, पूर्णलाल ओहदार, निवारण महतो, कोशोरी कुंभकार, वासुदेव महतो, मुक्तेशवर महतो, हलधर बावरी, विनोद महतो, संतो, गोस्वामी, शिबू स्वर्णकार, बीरेन प्रमाणिक, जयचंद महतो ने संबोधित किया.

शहर भर में घूमते रहे बाइक सवार : एक तरफ कार्यक्रम स्थल पर राजेश महतो और उनके समर्थक करीब 2000 लोगों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान शहर में 300 से ज्यादा बाइक सवार किसान मजदूर संघ का बैनर टांग कर भ्रमण कर रहे थे. समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए करीब चार घंटों तक शहर भ्रमण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें