24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन की आपात बैठक, शोक सभा 29 को

बोकारो : अधिवक्ता नितेश कुमार के निधन पर बोकारो जिला बार एसोसिएशन की ओर से 29 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से शोक सभा की जायेगी. अगर हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं हुई, तो संघ चरणबद्ध रूप से विरोध व आंदोलन करेगा. यह निर्णय संघ की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया. संघ ने […]

बोकारो : अधिवक्ता नितेश कुमार के निधन पर बोकारो जिला बार एसोसिएशन की ओर से 29 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे से शोक सभा की जायेगी. अगर हत्यारों की गिरफ्तारी अविलंब नहीं हुई, तो संघ चरणबद्ध रूप से विरोध व आंदोलन करेगा. यह निर्णय संघ की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया.

संघ ने मृतक अधिवक्ता के आश्रित को 25 लाख मुआवजा देने की मांग की. बैठक में संघ के अध्यक्ष ठाकुर कालिका नंद सिंह, उपाध्यक्ष उषा श्रीवास्तव, महासचिव एमके श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव-प्रशासन मनोज कुमार सिंह, संयुक्त सचिव-पुस्तकालय महेश चौधरी, कोषाध्यक्ष सुधेश कुमार सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष दिनेश प्रसाद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य कुमारी सीता सती, राजेश कुमार दुबे, रेखा कुमारी, महेश लाल विश्वकर्मा, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, राकेश कुमार झा, प्रेम कुमार-2, कामदेव पाठक सहित संघ के सभी वरीय व कनीय अधिवक्ता उपस्थित थे.

अपराधियों ने धारदार हथियार से नितेश का गला काटा
नशे की लत में गयी अधिवक्ता की जान
पुलिस के अनुसार, अधिवक्ता नितेश कुमार शर्मा को शराब पीने की लत थी. गत 31 दिसंबर की रात सेक्टर चार थाना के पीछे झोपड़ी पट्टी में वहीं का युवक विजय राम उर्फ नन्हकु ने चाकू से नितेश का गला रेत दिया था. बीजीएच में चले लंबे इलाज के बाद नितेश की जान बची थी. घटना के बाद सेक्टर चार पुलिस ने इस मामले के अभियुक्त विजय राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जो फिलहाल चास जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है. यह घटना नशा के दौरान ही हुई थी.
चोरी के मामले में भी गया था जेल
अधिवक्ता नितेश सेक्टर चार एफ, आवास संख्या 3019 में घुस कर छह हजार रुपया चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है. घटना आठ अक्तूबर की है. उक्त आवास में रुपया चोरी करने नितेश का मित्र सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 1099 निवासी अनिल कुमार मिश्रा गया था. आवासधारी की नजर जब अनिल पर पड़ी, तो वह आवास के बाहर अधिवक्ता नितेश की बाइक (जेएच09जी-2932) छोड़ कर भाग गया था. पुलिस ने इस मामले में नितेश व उसके मित्र अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. नितेश व अनिल मिश्रा दोनों नियमित रूप से शराब का सेवन करते थे. इस कारण दोनों के बीच काफी दोस्ती थी. शराब की लत के कारण ही दोनों ने योजना बना कर सेक्टर चार एफ के आवास से रुपये की चोरी की थी. नितेश का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने उसके मित्र अनिल मिश्रा के आवास पर छापेमारी की, लेकिन वह गायब मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें