बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2016-18 के कार्यकारिणी समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 25 फरवरी को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी. 21 सदस्यों की कार्यकारिणी पद के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया.
बोकारो : बोकारो चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2016-18 के कार्यकारिणी समिति की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 25 फरवरी को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि थी. 21 सदस्यों की कार्यकारिणी पद के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया. चेंबर के चुनाव पदाधिकारी डॉ मुरारी लाल केजरीवाल ने बताया : चास के लिए 10, बोकारो के लिए पांच, बियाडा के लिए तीन व बेरमो-फुसरो के लिए तीन सदस्यों का निर्वाचन किया जायेगा.
डॉ केजरीवाल ने बताया : नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 27 फरवरी को संध्या चार बजे तक है. नामांकन पत्रों की जांच व उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 27 फरवरी को ही शाम पांच बजे तक की जायेगी. मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई भी प्रमाण पत्र दिखाने पर ही मतदान करने दिया जायेगा. मतदान 13 मार्च को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. बेरमो व फुसरो के मतदाता फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में सुबह साढ़े 10 से डेेढ़ बजे तक मतदान करेंगे. मतपत्रों की गणना 13 मार्च को शाम पांच बजे से चास में शुरू होगी व उसी दिन निर्वाचित सदस्यों की घोषणा की जायेगी.