बोकारो : चास के गंधाजोर बस्ती स्थित नवीन को-ऑपरेटिव में जमीन कब्जा करने वाले कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जबकि उसके पिता पत्थर मारकर जख्मी कर दिया. गोली से जख्मी युवक सेक्टर चार ए आवास संख्या 1089 निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र विनय राज सिंह है. घटना की सूचना चास थाने को दी गयी है. मामले में दिलीप राय, मोनू राय, संजीव राय व सूर्य राय को अभियुक्त बनाया गया है.
विनय राज की सास 89 डिसमिल जमीन गंधाजोर में है. उक्त जमीन पर शाम के समय अभियुक्त लोग कब्जा कर रहे थे. सूचना पाकर वीरेंद्र सिंह व उनके पुत्र जमीन पर पहुंचे और इसका विरोध किया, तो अभियुक्तों ने पथराव कर दिया. इससे पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुत्र पर गोली चलायी. इससे उसका हाथ जख्मी हो गया. जख्मी विनय राज सिंह मर्चेंट नेवी में काम करते हैं, वह छुट्टी में बोकारो आये हैं. दोनों को बीजीएच में भरती कराया गया है.