गोमिया : गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित आरके मैरेज हॉल में गुरुवार को आजसू पार्टी का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा ने की. सम्मेलन में पार्टी के प्रधान महासचिव व पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, चुनाव पर्यवेक्षक बुचू सिंह उपस्थित थे. पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने कहा कि आजसू पार्टी सामाजिक न्याय एवं विकास का नारा लेकर जनता के बीच काम कर रही है.
लोगों की समस्याओं को लेकर पार्टी गंभीर है. झारखंड सरकार राज्य के लोगों के हित में काम कर रही है. हमारी पार्टी की सरकार से मांग है कि झारखंड में सबसे पहले नियोजन नीति बनाकर बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाये, ताकि राज्य से हो रहे पलायन पर अंकुश लग सके. कहा कि झारखंड में 1932 का खतियान एवं अंतिम सर्वे सेटलमेंट को लागू किया जाये तथा 73 प्रतिशत आरक्षण, जिसमें 27 प्रतिशत पिछड़ी जाति, 32 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति एवं 14 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण दिया जाये. श्री रजक ने कहा कि राज्य के खनिज संपदा का ठीक से उपयोग किया जाये तो झारखंड देश में सबसे अच्छा राज्य बन सकता है.