बेरमो : जारंगडीह में 46 वां रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को अयोध्या के मानस सम्राट श्रीश्री अशोक दास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि कैकयी न पति का हो सकी न पुत्र का, जो कैकयी श्रीराम से बहुत प्रेम करती थी, वही उसे 14 वर्ष के लिए वन में भेज देती है. कुसंग व्यक्ति को ईश्वर से दूर कर देता है. उन्होंने कहा कि ईर्ष्या हृदय में आते ही जीवन की शांति भंग हो जाती है इसलिए हमारे शास्त्र निरतंर सत्संग के लिए प्रेरित करते हैं. अयोध्या कांड की कथा शिक्षा देती है कि गुप्त बात कभी भी नौकरों को नहीं बतानी चाहिए.
BREAKING NEWS
कुसंग मनुष्य को ईश्वर से दूर कर देता है : अशोक दास
बेरमो : जारंगडीह में 46 वां रामचरित मानस नवाह्न परायण यज्ञ के पांचवें दिन गुरुवार को अयोध्या के मानस सम्राट श्रीश्री अशोक दास जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि कैकयी न पति का हो सकी न पुत्र का, जो कैकयी श्रीराम से बहुत प्रेम करती थी, वही उसे 14 वर्ष के लिए वन में […]
कन्या भ्रूण हत्या सबसे बड़ा अपराध : भोपाल की साध्वी सुश्री शिरोमणी दुबे ने कहा : भगवती सीता ने पग-पग पर मर्यादा का पालन किया है. पुत्री जिस कुल में पैदा होती है उसका उद्धार भी करती है. वह विवाह के बाद जिस कुल में जाती है उसका भी उद्धार करती है. दुर्भाग्यवश आज कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध देश में तेजी से हो रहा है, जिसका प्रायश्चित हमारे धर्म शास्त्र में नहीं है. इसका प्रायश्चित किसी भी धर्म में नहीं है. ऐसे अपराधों पर अंकुश लगना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement