Advertisement
गुड न्यूज: एक सप्ताह में निकलेगा टेंडर, डीसी को एप से मिलेगी कार्रवाई की जानकारी
बोकारो: बोकारो डीसी के निर्देश का पालन हुआ या नहीं, यह जानकारी उन्हें एक एप्लीकेशन से मिलेगी. जिला प्रशासन इसके लिए कई एक्सपर्ट्स से बात करने और उसके बाद इसकी निविदा निकालने की तैयारी में जुटा है. पहले कोई शिकायत देने के बाद कई महीने तक उसका जवाब ही नहीं मिलता था. अधिकारियों के पास […]
बोकारो: बोकारो डीसी के निर्देश का पालन हुआ या नहीं, यह जानकारी उन्हें एक एप्लीकेशन से मिलेगी. जिला प्रशासन इसके लिए कई एक्सपर्ट्स से बात करने और उसके बाद इसकी निविदा निकालने की तैयारी में जुटा है. पहले कोई शिकायत देने के बाद कई महीने तक उसका जवाब ही नहीं मिलता था. अधिकारियों के पास चक्कर लगाने पड़ते थे. अब उन्हें एसएमएस से कार्रवाई की जानकारी मिलेगी.
निरीक्षण के लिए बनेगा एप : डीसी राय महिमापत रे निरीक्षण के लिए एक एेप तैयार कराने की योजना तैयार कर रहें हैं. इसमें भौतिक सत्यापन कर फोटो अपलोड किया जा सकेगा. निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी संबंधित योजनाओं से से जुड़े कुछ सवालों का उत्तर लिखकर सीधे उपायुक्त को भेज सकेंगे.
सीएम के आगमन को लेकर डीसी ने की बैठक : मुख्यमंत्री रघुवर दास 26 फरवरी को चंदनिकयारी प्रखंड के बाटबोआ गांव में आ रहे हैं. इसकी तैयारी को लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की आैर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बताया गया कि उपायुक्त समेत जिला के अन्य पदाधिकारी बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का दौरा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement