बोकारो/तलगड़िया: आगामी 24 दिसंबर के कार्यक्रम के लिए मासस कार्यकर्ताओं द्वारा इलेक्ट्रोस्टील में चंदा वसूली के दौरान सुरक्षाकर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई. सुरक्षा कर्मियों के लाठी प्रहार से कुछ ग्रामीण कार्यकर्ता घायल हुए तो ग्रामीणों की पत्थरबाजी से काफी संख्या में उनके कर्मी और अधिकारी घायल हुए हैं. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा था.
अधिकारियों का लगा मजमा : देर रात एसडीएम डॉ संजय सिंह, डीएसपी आरएन शर्मा, बीडीओ जयप्रकाश करमाली, मासस की तरफ से दिलीप तिवारी, पंसस नेमचंद महतो के साथ कुछ ग्रामीण के बीच वार्ता के बाद भीड़ कंपनी के सामने से हटी.
आखिर हुआ क्या: दिन में मासस के कार्यकर्ता अपने 24 दिसंबर के धरना-प्रदर्शन के लिए चंदा वसूल रहे थे. कंपनी के सुरक्षा अधिकारी और कर्मी वहां पहुंचे और उन्हें चले जाने को कहा. इस पर बात बढ़ गयी. चंदा वसूली जारी रहने पर बात हाथापाई तक पहुंची और सुरक्षा गार्डो ने कार्यकर्ता पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. कार्यकर्ताओं की सूचना पर करीब दो सौ की संख्या में ग्रामीण कंपनी गेट के पास पहुंच गये.
तोड़-फोड़ : गेट के पास सुरक्षा कर्मियों के लिए बने कमरे तहस-नहस कर दिये गये. कंप्यूटर को भी नुकसान पहुंचाया गया. सुरक्षाकर्मियों के वहां से भागने पर पत्थरबाजी शुरू हुई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थोड़ी देर के बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. कंपनी के तरफ से सुरक्षा कर्मी भी पत्थर फेंकने लगे जिससे कुछ ग्रामीणों को चोट लगने का बात कही जा रही है. कंपनी के प्रशासनिक भवन में फंसे कर्मी व अधिकारी जहां-तहां छिपते रहे. पुलिस के हस्तक्षेप से ग्रामीण शांत हुए.
देर रात तक थाने में लगा रहा मजमा : प्रशासनिक अधिकारी, कंपनी अधिकारी और ग्रामीणों के बीच देर रात तक बहस होते रही. इस बाबत प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है. ग्रामीणों की बैठक जारी थी. घटना की कड़ी निंदा के साथ ग्रामीण भावी रणनीति पर काम कर रहे हैं.