बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर नयी दिल्ली में बुधवार से शुरू हुई एनजेसीएस की दो दिवसीय बैठक पहले दिन बेनतीजा रही. यूनियन व प्रबंधन के बीच एमजीबी पर सहमति नहीं बन पायी. अब 19 दिसंबर को रिवीजन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. रिवीजन पर सहमति बनने के आसार नजर आ रहे हैं. बैठक में भाग लेने दिल्ली गये बोकारो के एनजेसीएस सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने दूरभाष पर बताया : सेल प्रबंधन 16 प्रतिशत एमजीबी पर अड़ा रहा, जिसे यूनियन नेताओं ने नकार दिया. बैठक के समाप्त होते-होते यूनियन की ओर से 17.5 प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव दिया गया है. अब 19 को इस पर चर्चा होगी. संभावना है रिवीजन को लेकर सहमति बनेगी.
दुर्गापुर यूनियन में विवाद : बैठक में दुर्गापुर की यूनियनों में ही विवाद हो गया. यह विवाद तब उत्पन्न हुआ, जब तृणमुल ने एक नया प्रपोजल रखा, इसमें 18 प्रतिशत एमजीबी के साथ एक इंक्रीमेंट की बात कही गयी. इंटक सहित अन्य यूनियन ने इसका विरोध किया. मतलब, रिवीजन के मामले के लेकर यूनियनों के बीच ही विवाद उत्पन्न हो गया. बाद में सभी यूनियन ने अलग-अलग बैठक की.
01.01.12 से लंबित है रिवीजन : बीएसएल सहित सेल कर्मियों का रिवीजन 01.01.2012 से लंबित है. रिवीजन को लेकर एनजेसीएस की अब तक दर्जनों बार बैठक हो चुकी है. मगर, अभी तक सहमति नहीं बन पायी है. यूनियन ने 30 प्रतिशत एमजीबी के साथ शुरुआत की थी, जबकि प्रबंधन ने 07 प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव दिया था. बैठक -दर-बैठक के बाद अब मात्र लगभग दो प्रतिशत का फासला है.