बोकारो: बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र की अध्यक्षता में बुधवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति वर्ष 2013-14 की तृतीय बैठक सीइओ सम्मेलन कक्ष में हुई. इसमें अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) हिमाद्री भट्टाचार्या, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) आरके सारडा, महाप्रबंधकगण व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) वीके सिंह ने उपस्थित जनों का स्वागत किया.
बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला़ श्री मैत्र ने हिंदी की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा : हिन्दी भाषा का प्रयोग करना हमारा संवैधानिक व नैतिक दायित्व है़.
उन्होंने राजभाषा कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने व हिन्दी टिप्पणी में वृद्घि लाने पर बल दिया़ श्री भट्टाचार्या ने दैनिक कार्यालयीन काम-काज में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने का अनुरोध किया़ श्री सारडा ने अंतर इस्पात हिंदी कार्यशालाओं के आयोजन का प्रस्ताव रखा, ताकि इस्पात कर्मी एक दूसरे से सीख सकें.