प्रोफेशनल कोर्स पर होगा जोर : एक सवाल के जवाब में डॉ सिंह ने कहा कि सामान्य शिक्षा के साथ प्रोफेशनल कोर्स के और प्रगाढ़ करने की प्लानिंग है. प्रोफेशनल कोर्स आने वाले समय की मांग है. कॉलेज की मान्यता के कुछ मापदंड हैं. जो कॉलेज मापदंड के अनुरूप नहीं है, डीइओ को उसकी जांच का अधिकार है. कॉलेज शिक्षालय है, लेकिन उसे व्यावसायिक के तौर पर जो भी इस्तमाल कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी. कहा कि इस बार इंटर व मैट्रिक में करीब सात लाख 95 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं.
Advertisement
राष्ट्रीय स्तर पर एक हो प्लस टू का सिलेबस : डॉ फूल सिंह
बालीडीह. आनेवाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर प्लस टू के एक ही सिलेबस हो सकते हैं. प्लस टू से प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र राष्ट्रीय स्तर का होता है. ऐसे में प्लस टू का सिलेबस भी राष्ट्रीय स्तर का ही होना चाहिए. ये बातें झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के उपाध्यक्ष डॉ फूल सिंह ने विस्थापित महाविद्यालय, […]
बालीडीह. आनेवाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर प्लस टू के एक ही सिलेबस हो सकते हैं. प्लस टू से प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्नपत्र राष्ट्रीय स्तर का होता है. ऐसे में प्लस टू का सिलेबस भी राष्ट्रीय स्तर का ही होना चाहिए. ये बातें झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के उपाध्यक्ष डॉ फूल सिंह ने विस्थापित महाविद्यालय, बालीडीह में में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. श्री सिंह मैट्रिक व इंटर की चल रही परीक्षा के निरीक्षण के क्रम में कॉलेज आये थे.
समान शिक्षा के लिए जरूरी : श्री सिंह ने कहा कि इंटर एवं डिग्री का अलग होना जरूरी है. बाकी राज्यों में दोनों को अलग-अलग किया जा चुका है. झारखंड में ही देर हो रही है. अभी तक इंटर में फैकल्टी की अलग से व्यवस्था की गयी है, लेकिन हम डिग्री के संसाधनों पर निर्भर हैं. कहा : हर जिला में महिला कॉलेज का मामला सरकार के पास है. शिक्षा आयोग के गठन के बाद कई सारे बदलाव आदि पर कार्य करने की पहल चल रही है. राज्य के मदरसों को भी एक साथ लेकर चलने का प्रयास हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement