Advertisement
वसंत मेला आज से, सीइओ करेंगे उद्घाटन
बोकारो: वंसत ऋतु की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बोकारो तैयार है. शनिवार से सिटी पार्क-एक में दो दिवसीय वसंत मेला शुरू होगा. बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से आयोजित मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. मेले की लोकप्रियता इसी बात से जाहिर […]
बोकारो: वंसत ऋतु की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए बोकारो तैयार है. शनिवार से सिटी पार्क-एक में दो दिवसीय वसंत मेला शुरू होगा. बोकारो इस्पात संयंत्र की ओर से आयोजित मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. मेले की लोकप्रियता इसी बात से जाहिर होती है कि सभी स्टॉल की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. बीएसएल के कई विभाग, महिला समिति- बोकारो समेत 150 से अधिक व्यावसायिक संगठन/प्रतिष्ठान का स्टॉल लगेगा. इसके अलावा लोग मनोरंजन भी करेंगे.
बीएसएल सीइओ करेंगे उद्घाटन : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा मेला का उद्घाटन करेंगे. मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, नगर सेवा भवन के अधिकारी समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद रहेंगे. हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. रैफल ड्रॉ होगा. विजेता पुरस्कृत होंगे. बीएसएल के शिक्षा विभाग की ओर से भी कार्यक्रम होगा.
15 हजार मीटर कपड़ा व 50 किलो कांटी : मेला में 150 से अधिक स्टॉल बनाये जा रहे हैं. साथ ही मुख्य मंच, प्रशासनिक रूम, कंट्रोल रूम आदि की भी व्यवस्था है. इन सभी को बनाने में 15 हजार मीटर से अधिक का कपड़ा का इस्तेमाल किया जा रहा है. कपड़ा को टाइट बांधे रखने के लिए 50 किलो से अधिक कांटी का प्रयोग हुआ है. आठ हजार से अधिक बांस का प्रयोग किया जा गया है. बांस को मजबूती से पकड़ने के लिए 100 बंडल से अधिक कपड़ा का रस्सी इस्तेमाल किया गया है. मेले को बसंती लुक देने के लिए पीला रंग का कपड़ा का प्रयोग किया जा रहा है. ताकि लोगों का ध्यान आकर्षित किया जा सके. मेला से अंधेरा दूर रहे इसकी पूरी तैयारी की है. मेला स्थान को दुधिया रोशनी से नहलाने की व्यवस्था है. हर स्टॉल में लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement