Advertisement
प्राथमिकता के आधार पर होगा पुराने केस का डिस्पोजल
बोकारो: हजारीबाग डीआइजी उपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कोयलांचल (बोकारो) के डीआइजी का प्रभार लिया. वे यहां के 26वें डीआइजी होंगे. सेक्टर चार स्थित डीआइजी कार्यालय में निवर्तमान डीआइजी शंभु ठाकुर से प्रभार लेने के मौके पर एसपी वाइएस रमेश भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पुराने केस को प्राथमिकता के आधार पर डिस्पोजल की […]
बोकारो: हजारीबाग डीआइजी उपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को कोयलांचल (बोकारो) के डीआइजी का प्रभार लिया. वे यहां के 26वें डीआइजी होंगे. सेक्टर चार स्थित डीआइजी कार्यालय में निवर्तमान डीआइजी शंभु ठाकुर से प्रभार लेने के मौके पर एसपी वाइएस रमेश भी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने पुराने केस को प्राथमिकता के आधार पर डिस्पोजल की बात कही तथा केस की जांच में सुधार होने का भरोसा जताया. कहा : मेरी कोशिश होगी कि चार्जशीट कर कोर्ट में पेश किया जाये तो ट्रायल में ही कनफेशन हो जाये. श्री कुमार ने प्रभार लेने के दौरान श्री ठाकुर से कोयलांचल की गतिविधियों व अन्य मामलों पर चर्चा भी की.
प्राथमिकता के आधार पर होगा केस डिस्पोजल : कार्यालय में प्रभारी डीआइजी श्री कुमार ने ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में बताया : रांची की बैठक में अक्सर सुना करते थे कि धनबाद में केस अधिक पेंडिंग है. इसे कम करना जरूरी है. कहा : कोयलांचल रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यों की लगातार समीक्षा करेंगे. हजारीबाग व बोकारो में कोई दिक्कत नहीं होगी.
नक्सली गतिविधि पर होगा खास फोकस : झारखंड में नक्सली गतिविधि वर्षों पुरानी है. हम नक्सलियों पर चोट करके उनकी गतिविधियों को लगातार कम कर रहे हैं. हर नक्सली मूवमेंट पर हमारी खास नजर है. कोई नक्सली दस्ता सक्रिय नहीं है. जब कोई बड़ा नक्सली मारा जाता है तो उनका मूवमेंट शिफ्ट होता है. यही स्थिति चिराग के मारे जाने के बाद हुई.
पुरस्कार और दंड का प्रावधान : उन्होंने पुलिस से ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी निभाने का अाग्रह करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित किये जायेंगे. खराब प्रदर्शन करने वाले दंडित होंगे. जनता हमें अपने साथ समझे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement