बोकारो : जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी है, जबकि सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा में कुछ दिन ही बच्चे हैं. यह समय अभिभावक व विद्यार्थी दोनों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है़ अभिभावक इस बात से परेशान रहते हैं कि बच्चे का नामांकन अच्छे कॉलेज में करवाना है़ यदि बेहतर मार्क्स नहीं आयेंगे, तो अच्छा कॉलेज नहीं मिलेगा़ कुछ अभिभावक तो इस बात से परेशान हैं कि बच्चे को मेडिकल, इंजीनियर या अच्छे कोर्सेज में एडमिशन करवाना है़
इसका संबंध भी अच्छे नंबर से है़ कुछ अभिभावक इसलिए परेशान हैं कि यदि बच्चे का मार्क्स अच्छा नहीं आयेगा, तो हम समाज व रिश्तेदारों को क्या जवाब देंगे?