बोकारो : बीएसएनएल के मोबाइल धारकों को शहर में कहीं पर भी रेंज की समस्या न आये और उन्हें हाई स्पीड पर वाई-फाई की सुविधा मिले, इसके लिए छह माह पहले बने प्लान को भी बीएसएनएल शुरू नहीं कर पाया है. और अगले एक माह तक भी इसके शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे. बीएसएनएल ने प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वाई-फाई की सुविधा बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाने का प्लान तैयार किया. इसके तहत बोकारो में भी हॉट-स्पॉट से सर्विस उपलब्ध करानी थी. कवरेज को व्यापक बनाने के लिए छोटे स्तर के टावर लगाये जाने थे. बीएसएनएल के स्थानीय अधिकारियों ने प्लान तो मुख्यालय को भेज दिया, लेकिन अभी तक वहां से उपकरण नहीं मिले. फलत: प्लान में देरी हो रही है.
Advertisement
कनेक्टिविटी को ले नहीं लग पाये बीएसएनएल के हॉट स्पॉट
बोकारो : बीएसएनएल के मोबाइल धारकों को शहर में कहीं पर भी रेंज की समस्या न आये और उन्हें हाई स्पीड पर वाई-फाई की सुविधा मिले, इसके लिए छह माह पहले बने प्लान को भी बीएसएनएल शुरू नहीं कर पाया है. और अगले एक माह तक भी इसके शुरू होने के आसार नहीं दिख रहे. […]
बीएसएनएल के हर मोबाइल पर वाई-फाई के सिगनल : इस योजना के तहत बीएसएनएल के तहत प्रत्येक मोबाइल पर वाई-फाई के सिग्नल पूरे शहर में रहते और कहीं पर भी कनेक्टिविटी में परेशानी नहीं आनी थी. इसीलिए बीएसएनएल ने 18 जगह पर हॉट स्पॉट के लिए टावर लगाने थे और पूरे शहर को कवर करना था. बीएसएनएल का वाई-फाई हॉट-स्पॉट राम मंदिर, बोकारो रेलवे स्टेशन, बोकारो मॉल, बीएसएल एडीएम, बिल्डिंग, जगन्नाथ मंदिर, हर्षवर्धन प्लाजा, सिविल कोर्ट, डीसी ऑफिस, सेक्टर-6 सिटी कॉलेज, चीरा-चास शॉपिंग मॉल, वी-मार्ट, मेन रोड चास, जीजीपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज चास, बोकारो थर्मल पावर प्लांट, चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट व बियाडा में हॉट-स्पॉट लगाने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement