बोकारो : बीएसएल के आरजीबीएस विभाग में मंगलवार को एक सुझाव मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन उप महाप्रबंधक प्रभारी (आरजीबीएस) पीसी दास ने किया. सुझाव मेला में उप महाप्रबंधक (आरजीबीएस) जी भट्टाचार्य, उप महाप्रबंधक (आइइडी) टीपी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (आइइडी) मितेश, एन अंसारी, आरजीबीएस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. सुझाव मेला में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए मंचासीन वरीय अधिकारियों ने उन्हें अपने विभाग की कार्यप्रणालियों में बेहतरी का सुझाव देने का आहवान् किया.
उपस्थित समूह को बीएसएल की सुझाव योजना से भी अवगत कराया गया. कर्मियों ने इस आयोजन में बड़े उत्साह से हिस्सा लिया और लगभग एक सौ सुझाव दिये. कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (आरजीबीएस) यूपी दत्ता ने किया. श्री भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया.