23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी से मिला चास नप का प्रतिनिधि मंडल

चास: चास नगर परिषद का त्वरित गति से विकास नहीं हो पा रहा है. नगर परिषद इसका मुख्य कारण कार्यपालक पदाधिकारी को मानता है. इसे लेकर शुक्रवार को कैंप दो स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त अरवा राजकमल से चास नप का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान के नेतृत्व में मुलाकात की. उपायुक्त को […]

चास: चास नगर परिषद का त्वरित गति से विकास नहीं हो पा रहा है. नगर परिषद इसका मुख्य कारण कार्यपालक पदाधिकारी को मानता है. इसे लेकर शुक्रवार को कैंप दो स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त अरवा राजकमल से चास नप का एक प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान के नेतृत्व में मुलाकात की. उपायुक्त को बताया : वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी जब से नप चास के प्रभार में हैं, विकास नहीं हो पा रहा है. अब्दुल वाहिद खान ने कहा : जब से वह आये हैं, तब से बोर्ड की बैठक कभी कभार ही हुई है.

कोई भी निविदा क्रय विक्रय से जुड़ी भुगतान की फाइल स्थायी समिति के पास नहीं लायी जाती है. न ही उस पर विचार किया जाता है. कार्यपालक पदाधिकारी अपने हिसाब से ही उसे निबटाते हैं. शौचालय निर्माण की राशि भी बिना बोर्ड व स्थायी समिति की सहमति के भुगतान कर दी गयी है. निर्माण की जांच भी नहीं की गयी है. शहरी स्वर्ण रोजगार योजना के तहत विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रशिक्षण में भी अनियमितता बरती जा रही है.

29 अप्रैल को स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा ब्राइट इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट चास में जांच की गयी. पता चला कि 294 विद्यार्थियों की जगह 14 विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए मौजूद थे. इसमें राशि की बंदरबांट की गयी है. प्रतिनिधि मंडल में मो आजाद, दीपक डे, संतोष राउत, सरोज यादव, पूनम देवी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें