दो मार्च तक ऑन लाइन आवेदन, आठ मार्च को बंदोबस्ती,
Advertisement
अब एक साथ होगी पांच शराब दुकानों की बंदोबस्ती
दो मार्च तक ऑन लाइन आवेदन, आठ मार्च को बंदोबस्ती, 91 शराब दुकानों के लिए 18 ग्रुप निर्धारित जेएचआर.एनआइसी.इन/एक्साइजलॉटरी के वेबसाइट पर जमा होगा आवेदन बोकारो : नये वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिला की 91 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर बंदोबस्ती […]
91 शराब दुकानों के लिए 18 ग्रुप निर्धारित
जेएचआर.एनआइसी.इन/एक्साइजलॉटरी के वेबसाइट पर जमा होगा आवेदन
बोकारो : नये वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए जिला की 91 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर बंदोबस्ती की तिथि आठ मार्च तय कर दी है. ऑन-लाइन आवेदन जमा करने की तिथि दो मार्च निर्धारित की गयी है. उपायुक्त के आदेश के बाद एनआइसी आवेदन को सिस्टम में अपलोड कर देगा. दुकानों में विदेशी- 35, देशी- 17 व कंपोजिट शराब दुकानों की संख्या- 39 है.
लॉटरी से होगी बंदोबस्ती : नियमानुसार, बंदोबस्ती तिथि के 15 दिन पूर्व से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चालू होती है. शराब दुकानों की बंदोबस्ती लॉटरी से करायी जायेगी. इस बार शराब दुकानों की नीलामी के लिए व्यवसायियों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वह घर बैठे ऑन-लाइन (जेएचआर.एनआइसी.इन/एक्साइजलॉटरी) वेबसाइट पर निर्धारित तिथि के अंदर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
पूंजी की बाध्यता : उत्पाद विभाग की जानकारी के अनुसार, इस बार बंदोबस्ती में शामिल होने वाले व्यवसायियों को न्यूनतम 50 लाख की पूंजी रखनी जरूरी है. लॉटरी से बंदोबस्ती के बाद जिस व्यवसायी का नाम सामने आयेगा उसे सभी पांच दुकानों की एक माह की जमानत राशि, दो माह का लाइसेंस शुल्क आदि विभाग में जमा करना होगा. इसके अलावा उत्पाद विभाग द्वारा निर्धारित किया गया एक माह का शराब कोटा भी उठाना पड़ेगा. निर्धारित शराब का कोटा नहीं लेने पर जमानत राशि से कटौती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement