स्पष्टीकरण नहीं देने पर आइजी ने की कार्रवाई
Advertisement
भुगतान रोकने के आरोप में मेजर निलंबित
स्पष्टीकरण नहीं देने पर आइजी ने की कार्रवाई बोकारो : उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो की आइजी तदाशा मिश्रा ने पुलिस लाइन के मेजर श्याम बिहारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मेजर के खिलाफ लगभग आठ माह पूर्व गोमिया निवासी बोलेरो मालिक बीएन दुबे ने आइजी से शिकायत की थी. श्री दुबे […]
बोकारो : उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो की आइजी तदाशा मिश्रा ने पुलिस लाइन के मेजर श्याम बिहारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मेजर के खिलाफ लगभग आठ माह पूर्व गोमिया निवासी बोलेरो मालिक बीएन दुबे ने आइजी से शिकायत की थी. श्री दुबे का बोलेरो वाहन बोकारो पुलिस में चलता है. मेजर श्याम बिहारी सिंह ने श्री दुबे से मुफ्त में गाड़ी की मांग की थी. दुबे ने मुफ्त में गाड़ी देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था.
इस कारण मेजर ने बोलेरो का किराया भुगतान रोक दिया. मामला आइजी के पास गया, तो आइजी ने मेजर से स्पष्टीकरण पूछा. तीन बार स्पष्टीकरण का चिट्ठी मिलने के बाद भी मेजर ने कोई जवाब नहीं दिया. इस कारण आइजी ने मेजर श्याम बिहारी सिंह को निलंबित करने का आदेश जारी किया. मेजर को निलंबित कर आइजी ने जांच का जिम्मा ट्रैफिक डीएसपी प्रकाश सोय व बेरमो डीएसपी नीरज कुमार को दिया है. 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement