बोकारो : बुधवार को कैंप दो स्थित जिला परिषद् भवन में जिला परिषद जिला योजना समिति (डीपीसी) के लिए 13 सदस्यों का चयन किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 21 अभ्यिर्थयों ने नामांकन किया था. पीठासीन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मोहन मिश्रा ने निर्वाचित सदस्याें की घोषणा की. इसमें फुलिमत […]
बोकारो : बुधवार को कैंप दो स्थित जिला परिषद् भवन में जिला परिषद जिला योजना समिति (डीपीसी) के लिए 13 सदस्यों का चयन किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 21 अभ्यिर्थयों ने नामांकन किया था. पीठासीन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी मोहन मिश्रा ने निर्वाचित सदस्याें की घोषणा की. इसमें फुलिमत देवी, अनिता देवी,
गुलाबी देवी, उस्मान अंसारी, भरत यादव, मीता देवी, संजय कुमार, कुलशरीफ, मीणा कुमारी, हीरालाल मांझी, चिंता देवी, गीता देवी व शालिनी देवी शामिल हैं. इस दौरान जिला परिषद् अध्यक्ष सुषमा देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
क्या है समिति का काम : जिले की योजनाओं को मंजूरी देने के साथ जिले की जरूरत के प्रारूप पर चर्चा करने और अनुशंसा सरकार को भेजने का काम जिला योजना समिति करेगी. समिति में सभी क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों की भागीदारी होती है. इस वजह से प्रत्येक क्षेत्र से संबंधित योजना पर विस्तार से चर्चा भी होती है. आगामी वित्तीय वर्ष के लिए योजनाओं का चयन व उनकी अनुशंसा करने का दायित्व जिला योजना समिति को है.