बोकारो : स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनने की सोच रखनेवालों के लिए यह अच्छी खबर है. चिट्ठी-पत्री तक सीमित रहने वाला डाक विभाग अब आपके हुनर को प्रोत्साहित कर आपके व्यवसाय को स्थापित करने में मदद कर रहा है. स्वाद व गुणवत्ता के परीक्षण में आपका उत्पाद सफल रहा तो विभाग आपके घर का बना नमकीन, […]
बोकारो : स्वरोजगार से आत्मनिर्भर बनने की सोच रखनेवालों के लिए यह अच्छी खबर है. चिट्ठी-पत्री तक सीमित रहने वाला डाक विभाग अब आपके हुनर को प्रोत्साहित कर आपके व्यवसाय को स्थापित करने में मदद कर रहा है. स्वाद व गुणवत्ता के परीक्षण में आपका उत्पाद सफल रहा तो विभाग आपके घर का बना नमकीन,
पापड़, अचार को भी अपनी शॉपी में भी बेचेगा. डाक विभाग अब तकनीकी युग के साथ कदम-से-कदम मिला रहा है. धनबाद के वरीय डाक अधीक्षक एन सरकार ने बताया : पोस्ट शॉपी के माध्यम से विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी की दिशा में नया कदम है. कम पूंजी में उत्पाद बनाने वाले स्थानीय लोगों के रोजगार की नयी राह खोलने की कोशिस के रूप में इस पहल को देखा जा रहा है.
पोस्ट शॉपी में सामग्री : आधुनिक शॉप की तर्ज पर डाकघर में शुरू की गयी पोस्ट शॉपी के साथ कई कंपनियों का करार है. इनमें पतंजलि, विकास भारती, आर्चिज सहित कई अन्य शामिल हैं. फिलहाल पोस्ट शॉपी में घड़ी में बोकारो स्टील का उत्पाद, ज्वेलर्स बॉक्स में रवींद्रनाथ टैगोर, स्टोन फ्रेम में स्वामी विवेकानंद, गंगाजल, सोलर लैंप, पेन, कापियां, पार्सल बॉक्स, रजिस्ट्री के लिफाफे, गोंद, कप, स्टेप्लिंग पिन के अलावा जन्मदिन, विवाह की सालगिरह, समेत कई तरह की ग्रीटिंगस कार्ड मौजूद है.