भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने दिया चास बीडीओ कार्यालय में धरना
चास : केंद्र व राज्य सरकार की नीति जनविरोधी है. सरकारी नीतियों से जनता को फायदा होने के बजाय नुकसान हो रहा है. चुनाव पूर्व किये गये सभी वादे फेल हो रहे हैं. यह बात भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की नेत्री संगीता कुमारी ने कही. बुधवार को पार्टी ने 15 सूत्री मांग को लेकर चास स्थित बीडीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. वक्ताओं ने कहा :
सरकार के पास काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है. सिर्फ हवाबाजी कर सरकार जनता को ठग रही है. मौके पर सचिव यू झा, राजकुमार गोरांई, कुमार सत्येंद्र, सीबी अजनबी, समेश्वर सिन्हा, हीरालाल हंसदा, आरकेपी वर्मा, उमेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे.
ये थी मांग : खाद्य सुरक्षा योजना को सख्ती से लागू किया जाये, जरूरतमंदों के बीच राशन कार्ड का वितरण, गांव के प्रत्येक परिवार को हर माह 35 किलो अनाज मुफ्त में देने, बीपीएल, अतिरिक्त बीपीएल व अंत्योदय कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जोड़ने, जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने, मनरेगा में 200 दिन का काम की गारंटी, वन अधिकार कानून को सख्ती से लागू करने, जिला को सूखा ग्रस्त घोषित करने, सभी वार्ड में जलमीनार की व्यवस्था समेत 15 सूत्री मांग को लेकर धरना देने की मांग की गयी.