25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिखी विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्य की झलक

विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, कला शिक्षक व विद्यार्थी हुए पुरस्कृत डीपीएस है संगीत व कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म : अग्रवाल बोकारो : राजस्थान का लोक नृत्य रंगीला म्हारो ढोलना…, ओड़िशा का लोक नृत्य संबलपुरी, बंगाल का बंगाली लोक नृत्य, महाराष्ट्र का लोक नृृत्य लावणी, मिथिला का मैथीली लोक नृत्य, झारखंड का […]

विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, कला शिक्षक व विद्यार्थी हुए पुरस्कृत

डीपीएस है संगीत व कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म : अग्रवाल
बोकारो : राजस्थान का लोक नृत्य रंगीला म्हारो ढोलना…, ओड़िशा का लोक नृत्य संबलपुरी, बंगाल का बंगाली लोक नृत्य, महाराष्ट्र का लोक नृृत्य लावणी, मिथिला का मैथीली लोक नृत्य, झारखंड का आदिवासी नृत्य, पुरुलिया का छउ डांस, पंजाब का गिद्दा, महिला सशक्तीकरण को दर्शाता कथक…
डीपीएस बोकारो में मंगलवार को देश के विभिन्न प्रांतों के लोक नृत्य की यह झलक दिखी. मौका था दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में अवंतिका के सौजन्य से आयोजित इंटर स्कूल डांस कंपीटीशन का. इसमें बोकारो जिला के 17 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
मोहा सबका मन : विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य पर आधारित प्रस्तुति से सबका मन जीत लिया. इसके पूर्व ललित कला अकादमी के पूर्व वाइस प्रेसीडेंट एवं ‘अवंतिका’ के निदेशक डॉ आनंद अग्रवाल, अवंतिका के अध्यक्ष किशोर सिंह चौहान व डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. डॉ अग्रवाल ने डीपीएस बोकारो की सराहना करते हुए कहा : डीपीएस ने संगीत-नृत्य व ललित कला को राष्ट्रीय स्तर का बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान किया है.
डीपीएस के सोहम व जीजीपीएस की दीपाली को स्वर्ण : डॉ. अग्रवाल ने नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डीपीएस के छात्र सोहम मोहंती व जीजीपीएस की छात्रा दीपाली को स्वर्ण पदक देते हुए उन्हें आगामी अप्रैल में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
दिल्ली में सफल प्रतिभागियों को विदेश भेजा जायेगा. वीजा तक का खर्च प्रतिभागियों को स्वयं वहन करना पड़ेगा, बाकी खर्च अवंतिका वहन करेगी. डॉ हेमलता ने कहा : नृत्य ऊर्जा की अभिव्यक्ति है, एक जूनून और एक बल है. नृत्य व संगीत ऐसी विधा है जिसमें सबका मन मोह लेने की क्षमता के साथ-साथ बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित करती है.
ये रहे नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम : नृत्य प्रतियोगिता में डीपीएस बोकारो के छात्र सोहम मोहंती व जीजीपीएस सेक्टर पांच की छात्रा दीपाली को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. होली क्रॉस की अव्या रानी, पेंटीकॉस्टल एसेंबली स्कूल की श्रवना चक्रवर्ती, पीट्स मोडर्न स्कूल गोमिया की शर्मिष्ठा प्रमाणिक व डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 बोकारो की नम्रता भारती,
वेटगे पब्लिक स्कूल की खुशी कुमारी को संयुक्त रूप से द्वितीय व आदर्श विद्या मंदिर चास की पाखी मुस्कान, बोकारो पब्लिक स्कूल की आर्या सुमन, संत जेवियर्स स्कूल की यामिनीदीप, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की बबली कुमारी व श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल की मुस्कान को संयुक्त रुप से तृतीय स्थान मिला.
विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य सम्मानित : शिक्षा के साथ ही कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 11 विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों को ‘अवंतिका’ प्रदान किया गया. सम्मानित होेने वालों में डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन, डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या अर्चना मिश्रा, श्रीअय्यप्पा पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ एसएस महापात्रा, होली क्रॉस की प्राचार्या सिस्टर जेराल्ड,
श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल की प्राचार्या लता मोहनन, आदर्श विद्या मंदिर चास के प्राचार्य चिन्मय घोष, बोकारो पब्लिक स्कूल की प्राचार्या सुधा शेखर, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य जोस थोमस, जीजीपीएस चास के प्राचार्य डॉ केडी सिंह, मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीला लाल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता के नाम शामिल हैं.
शिक्षकों को भी मिला सम्मान : संगीत व कला के क्षेत्र में योगदान के लिए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. इनमें आशा गोयल (आदर्श विद्या मंदिर-चास), उमा कुमारी (बोकारो पब्लिक स्कूल-सेक्टर 3), सुनील कुमार (डीपीएस-4), डॉ पीएन पांडेय (जीजीपीएस, बोकारो), मीन बहादुर सिंह (जीजीपीएस, चास), नीलम कुमारी (क्रिसेंट पब्लिक स्कूल), रंजू (श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल) शामिल थीं.
डीपीएस के 15 छात्र भी सम्मानित : मौके पर डीपीएस बोकारो के 15 छात्रों को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में हार्दिक श्री, अपूर्वा चौधरी, ईशा झा (गायन), अनुष्का सिंह, ऐश्वर्या सिंह, वैशाली अग्रवाल (नृत्य), खुशी भारती, ओम सिंह, अनुजा (आर्ट एंड क्राफ्ट), भवेश रंजन, मुकुल, अर्चित श्रीवास्तव (तबला), अंकित राज (फोटोग्राफी), ईशान व शिवांश (वाद्य) के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें