10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार तरीकों से एलॉट होगा रैंक

बोकारो: जेइइ (जॉइन्ट एंट्रेंस एक्जामिनेशन) मेन में बराबर मार्क्‍स लाने वाले कैंडिडेट की रैंकिंग चार तरीके से तय की जायेगी. जेइइ-2014 में रैंक के लिए 12वीं और जेइइ मेन एग्जाम के नंबर जोड़े जायेंगे. ऐसी स्थिति में बराबर मार्क्‍स लाने वाले कैंडिडेट की संख्या को देखते हुए सीबीएसइ ने कहा है कि चार तरीके से […]

बोकारो: जेइइ (जॉइन्ट एंट्रेंस एक्जामिनेशन) मेन में बराबर मार्क्‍स लाने वाले कैंडिडेट की रैंकिंग चार तरीके से तय की जायेगी. जेइइ-2014 में रैंक के लिए 12वीं और जेइइ मेन एग्जाम के नंबर जोड़े जायेंगे. ऐसी स्थिति में बराबर मार्क्‍स लाने वाले कैंडिडेट की संख्या को देखते हुए सीबीएसइ ने कहा है कि चार तरीके से ऐसे कैंडिडेट को रैंक एलॉट किया जायेगा.

12वीं मार्क का 40 फीसदी वेटेज और जेइइ मेन का 60 फीसदी वेटेज जोड़ने पर जिन कैंडिडेट को बराबर मार्क्‍स आयेंगे, उनका सबसे पहले मैथेमैटिक्स का मार्क्‍स देखा जायेगा. जेइइ मेन के मैथेमैटिक्स सेक्शन में अधिक मार्क्‍स हासिल करने वाले कैंडिडेट को एक रैंक अधिक मिलेगा, जबकि इसके बाद भी बराबर मार्क्‍स रहने पर फिजिक्स के नंबर देखे जायेंगे. हालांकि कई बार कैंडिडेट को एक ही रैंक से सीट नहीं मिल पाती है. इसलिए सीबीएसइ ने स्पष्ट नियम बनाये हैं. दो अन्य क्राइटेरिया बनाये गये हैं. 12वीं का मार्क्‍स और पोजिटिव-निगेटिव मार्क्‍स का अनुपात भी कैंडिडेट का रैंक तय करेगा. बोर्ड ने कहा है कि इसके बावजूद बराबर नंबर रहने पर सभी को एक ही रैंक मिलेगा.

उत्तर को चैलेंज कर सकते हैं छात्र
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसइ) ने जेइइ (मेन) 2014 परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. देश के सभी एनआइटी, आइआइआइटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए जेइइ (मेन) 2014 ऑफलाइन परीक्षा 06 अप्रैल 2014 व ऑनलाइन परीक्षा 9, 11, 12 व 19 अप्रैल 2014 को होगी. जेइइ-2014 के लिए सीबीएसइ ने यह भी व्यवस्था की है कि एक हजार रु पये प्रति प्रश्न के हिसाब से फीस चुका कर छात्र अपने उत्तर को चैलेंज भी कर सकेंगे. जेइइ के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं. अंतिम तिथि 26 दिसबंर है.

01 मार्च से मिलेगा एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र 01 मार्च 2014 से मिलने शुरू होंगे. जेइइ (मेन) में शामिल कुल छात्रों में से टॉप डेढ़ लाख छात्रों के स्कोर 07 मई 2014 को जारी किये जायेंगे. यह डेढ़ लाख छात्र ही आइआइटी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेइइ (एडवांस्ड) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे. एनआइटी, आइआइआइटी व केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए जेइइ (मेन) में शामिल छात्रों की ऑल इंडिया रैंक सात जुलाई 2014 को घोषित होगी. छात्र अपने रैंक कार्ड आठ जुलाई 2014 से डाउनलोड कर सकेंगे.

पीसीएम का पेपर पुराने पैटर्न पर
फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स का पेपर पुराने पैटर्न पर होगा. जेइइ मेन का रिजल्ट तीन मई 2014 को जारी कर दिया जायेगा. यह एंट्रेंस टेस्ट सीबीएसइ की देख-रेख में होगा. इस बार सामान्य, ओबीसी की रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रु पये और एससी, एसटी की 1000 रु पये रखी गयी है. सभी कैटेगरी की गल्र्स को नि:शुल्क फार्म भरने की सुविधा मिलेगी. इस बार का एंट्रेंस टेस्ट आइआइटी खड़गपुर करा रहा है. टेस्ट को लेकर आइआइटी कानपुर, मुंबई, दिल्ली, रु ड़की, गुवाहाटी, खड़गपुर और चेन्नई परिक्षेत्र में एग्जाम सेंटर बनाये जायेंगे.

जेइइ एडवांस का रिजल्ट 19 जून को
जेइइ एडवांस में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब एक जून को वेबसाइट पर उपलब्ध कराने का फैसला भी हुआ है. स्टूडेंट्स ने जिस ओआरएस शीट पर एंट्रेंस टेस्ट दिया है, उसे 08-11 जून के बीच वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जायेगा. जेइइ एडवांस का रिजल्ट 19 जून 2014 को घोषित होगा. जेइइ एडवांस में शामिल होने वाले सामान्य, ओबीसी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि एक अक्तूबर 1989 के पहले की नहीं होनी चाहिए. एससी, एसटी, पीडी की जन्म तिथि 1 अक्तूबर 1984 रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें