जारंगडीह: पेटरवार थाना व बोकारो थर्मल थाना ने सोमवार को संयुक्त रूप से पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको स्थित कर्बला के समीप छापेमारी अभियान चलाकर लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया.
हालांकि छापेमारी को देख कोयला चोर भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान एक साइकिल में लगभग 200 किलो लोहा ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लोहा चोर को पकड़ने के क्रम मे पेटरवार थाना में आये परीवीक्ष्यमान दारोगा बबन कुमार चोटिल हो गये. उनकी अंगुली में चोटे आयी. छापेमारी में जब्त कोयला लगभग 50 टन को पेटरवार थाना ले जाया गया. साथ ही साइकिल में लदा लोहा व अभियुक्त को भी पेटरवार थाना ले जाया गया.
उक्त छापेमारी गुप्त सूचना के आघार पर की गयी. इस संदर्भ मे पेटरवार थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि यह छापेमारी अभियान सतत चलेगा. उन्होंने कोयले का अवैध धंधा बंद करने की कड़ी हिदायत दी. कहा कि पेटरवार थाना क्षेत्र में किसी भी कीमत पर अवैध धंधा पनपने नहीं दिया जायेगा. छापेमारी के पूर्व सैकड़ों साइकिल तोड़ी जा चुकी है. मौके पर पेटरवार थाना के एएसआई झूलन सिंह, बोकारो थर्मल थाना के एएसआई जयप्रकाश सिंह सहित कई पुलिस बल उपस्थित थे.