23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को मिले सरकारी नौकरी में भागीदारी

चास : झारखंड सरकार डोमिसाइल नीति लागू नहीं कर रही है. इसका असर राज्य के विकास पर पड़ रहा है. इस दिशा में सरकार को सभी राजनीति दलों को विश्वास में लेकर पहल करनी चाहिए. यह कहना है झारखंड दिशोम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू का. वह रविवार को पंचायत भवन चास […]

चास : झारखंड सरकार डोमिसाइल नीति लागू नहीं कर रही है. इसका असर राज्य के विकास पर पड़ रहा है. इस दिशा में सरकार को सभी राजनीति दलों को विश्वास में लेकर पहल करनी चाहिए. यह कहना है झारखंड दिशोम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सालखन मुर्मू का. वह रविवार को पंचायत भवन चास में पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

कहा : सरकार नियोजन की प्रक्रिया आरंभ करते हुए वर्ग तीन व चार की नौकरी को प्रखंड वार कोटा तय कर बहाली शुरू करे. आवेदकों की संपुष्टि ग्राम सभा से करायी जाये.
ऐसे भी खाली पड़े पदों को 90 फीसदी सीट ग्रामीण क्षेत्र से भरने की जरूरत है. इसे लेकर पार्टी की ओर से झारखंड विकास मोरचा के साथ मिल कर जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है. अगर इस पर सरकार फैसला नहीं लेती है, तो पूरे राज्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर हराधन मार्डी, विदेशी महतो, डॉ दुलाल हलदार, धीरेंद्रनाथ महतो, सत्य नारायण जायसवाल, गोपाल महली, फुलचंद गोप, शहीद अंसारी, सुमित्रा मुर्मू, पानमुनी बेसरा, वैद्यनाथ हांसदा, सुखदेव किस्कू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें