बोकारो : विभावि के आठ अंगीभूत कॉलेजों में 18 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. इन शिक्षकों को पांच सौ रुपये प्रति कक्षा या अधिकतम 15 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा. एसएसएलएनटी कॉलेज में ज्योति प्रसाद की नियुक्ति कॉमर्स विषय के लिए की गयी है.
डॉ वैशाली सेन गुप्ता की नियुक्ति रसायन विषय, सुमिता मेहता की नियुक्ति म्यूजिक शिक्षक के रूप में की गयी है. आरएस मोड़ कॉलेज गोविंदपुर में साधना कुमारी की नियुक्ति हिंदी विषय, डॉ विनोद शरण की नियुक्ति बॉटनी विषय एवं सरिता कुमारी की नियुक्ति हिंदी विषय के लिए की गयी है. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हरीश खंडेलवाल की नियुक्ति कॉमर्स विषय के लिए, डॉ निर्मल कुमार सिन्हा की नियुक्ति कॉमर्स विषय, ममता कुमारी की नियुक्ति मानव शास्त्र विषय एवं डॉ सब्बीर हुसैन की नियुक्ति उर्दू विषय के लिए की गयी है.
चास कॉलेज चास में डॉ मिलन मोहंती की नियुक्ति बंगाली विषय एवं डॉ मुकेश कुमार की नियुक्ति इतिहास विषय के लिए की गयी है. संत कोलंबा कॉलेज में नूदरतुन निशा की नियुक्ति उर्दू विषय के लिए की गयी है. केबी महिला कॉलेज में आनंद कुमार सिन्हा की नियुक्ति कॉमर्स विषय के लिए एवं स्मिता कुमारी की नियुक्ति भूगोल विषय के लिए की गयी है. वैद्यनाथ कमल कुमारी संस्कृत कॉलेज देवघर में हीरालाल की नियुक्ति संस्कृत विषय के लिए एवं चिंतामनी कारमे की नियुक्ति वेद विषय के लिए की गयी है. बीएसके कॉलेज मैथन में जयंती किस्कू की नियुक्ति भूगोल विषय के लिए की गयी है.