बोकारो : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की ओर से गुरुवार को कैंप दो स्थित डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व इश्तियाक अंसारी ने किया. प्रदर्शन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया गया. प्रदर्शन के बाद डीसी को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में रहने वाले अधिकांश जनता को खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 का लाभ नहीं मिल रहा है.
चास प्रखंड के घटियाली पंचायत में राशन कार्ड नहीं बनाया गया. वहीं जाला पंचायत में आधी आबादी को राशन कार्ड नहीं दिया गया. अमडीहा, नारायणपुर, हरीडीह सहित अधिकांश हरिजन आबादी वाले क्षेत्र में राशन कार्ड नहीं बनाया गया. कई जगहों के लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया है. मौके पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेंद्र प्रसाद यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य पीके पांडेय, अंचल मंत्री चास अवधेश शर्मा, शाखा मंत्री सिवनडीह चंद्रमा प्रसाद, सहायक शाखा मंत्री चास मणिलाल, शाखा मंत्री सेक्टर वन अब्बदुल्लाह आदि ने संबोधित किया.