बोकारो : 24 जनवरी को सेल का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट ने स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सेल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बीआइवी 2–सी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत स्वागत गान किया. अवसर पर बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) श्रीकांत […]
बोकारो : 24 जनवरी को सेल का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट ने स्वास्थ्य दौड़ का आयोजन किया. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सेल दिवस कार्यक्रम की शुरुआत बीआइवी 2–सी स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत स्वागत गान किया.
अवसर पर बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा, उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) श्रीकांत किशोर, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखां) श्री अजय कुमार, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे, अधिशासी निदेशक(संकार्य) एसके सिंह, अधिशासी निदेशक(परियोजनाएं) बीपी वर्मा, संयंत्र के महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरीय अधिकारी, बच्चे तथा नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
स्वागत गान के बाद बीएसएल स्कूल के बच्चों ने मार्च–पास्ट प्रस्तुत किया तथा सेल दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण किया. इसके बाद मुख्य अतिथि श्री मैत्रा ने स्वास्थ्य दौड़ को फ्लैग–ऑफ किया.
अलग–अलग वर्गों के लिए आयोजित दौड़ : लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया तथा लगभग 600 लोगों ने दौड़ में भाग लिया. अधिकतम पांच किलोमीटर की इस दौड़ का समापन स्टेडियम परिसर में हुआ, जबकि संयंत्र के पूर्व कर्मियों के लिए स्टेडियम में ही दौड़ का आयोजन किया गया. उपस्थित वरीय अधिकारियों ने भी स्टेडियम में आयोजित दौड़ में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया. दौड़ के समापन पर अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. सेल दिवस के मौके पर सीइओ ने सेल डे बोर्डिंग ऑर्चरी अकादमी के दो कैडेट्स को नेशनल स्कूल गेम्स की आर्चरी स्पर्द्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. जन संपर्क विभाग के एस भटनागर उद्घोषक थे.