बोकारो: क्रिस क्रिंगल फादर क्रि समस और संत निकोलस के नाम से जाना जाने वाला सांता क्लॉज एक रहस्यमय और जादूगर इनसान है. उसके पास अच्छे और सच्चे बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार हैं. इंग्लैंड में ये फादर क्रि समस के नाम से जाने जाते हैं.
इंग्लैंड के सांता क्लॉज की सफेद दाढ़ी थोड़ी और लंबी और कोट भी ज्यादा लंबा होता है. क्रि समस पर इस ट्री का चलन जर्मनी से शुरू हुआ. कहा जाता है कि मार्टिन लूथर ने क्रि समस के अवसर पर अपने बच्चों के लिए बगीचे से फर का पेड़ लाकर अपने घर की नर्सरी में लगाया.
इसे उन्होंने कैंडल्स से सजाया ताकि वे जीसस के जन्मदिन पर बर्फीली रात की खूबसूरती को अपने बच्चों को दिखा सकें, पर क्रिसमस से इसका जुड़ाव सदियों पुराना बताया जाता है.