बोकारो: बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को अंकित के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी के नेतृत्व में जिला कार्यालय से सेक्टर चार महात्मा गांधी मूर्ति स्थल तक कैंडल मार्च निकाला गया.
महात्मा गांधी चौके पास सभा की गयी. सभा में मनोज कुमार, इंद्रदेव पासवान, विमल कृष्ण चौबे, रीता सिंह, सुशील झा, कमल दूबे, एलएम नायक, हसनुल्लाह अंसारी, समुद्दीन, गणोश्वर महतो, सिकंदर, मुबारक, बसती देवी, जमील अख्तर, अब्दुल मन्नान, नुमान, इस्ताफ, रितुरानी सिंह, मंजूर राय, मनपुरण गोस्वामी, भरत राउत, कैलाश, किशोर मुबारक हसन आदि मौजूद थे.