स्नातक की छात्रा थी प्रीित
Advertisement
पांच लाख दहेज मांगा, लड़की ने की खुदकुशी
स्नातक की छात्रा थी प्रीित बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 12 की घटना बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 12 निवासी स्नातक की एक छात्रा ने गुरुवार को अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका अरुण प्रसाद साह की पुत्री प्रीति कुमारी (22 वर्ष) है. छात्रा के पिता […]
बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 12 की घटना
बोकारो : बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 12 निवासी स्नातक की एक छात्रा ने गुरुवार को अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतका अरुण प्रसाद साह की पुत्री प्रीति कुमारी (22 वर्ष) है. छात्रा के पिता एलएच मोड़ पर ठेला लगा कर सिंघाड़ा, चाट व जलेबी बेचते हैं. मृतका कॉलेज के बीए पार्ट वन की छात्रा थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रीति की शादी बिहार के बांका में तय हुई थी.
बुधवार की रात लड़का ने प्रीति के मोबाइल पर फोन किया. लड़का ने प्रीति को बताया कि पांच लाख रुपया नकद व घर का सारा समान देने के बाद ही वह शादी कर पायेगा. प्रीति का एक भाई सेना में काम करता है. उक्त भाई की शादी में दहेज के रूप में जो समान मिला था. उक्त सभी सामान की मांग लड़के ने की थी. फोन पर बात होने के बाद प्रीति मानसिक तौर पर परेशान हो गयी थी. लड़के की मांग से परिवार के सभी सदस्य भी सदमे थे.
गुरुवार की दोपहर प्रीति ने अपनी माता को स्न्नान करने की बात कह सामने वाले आवास में चली गयी. देर होने पर माता जब उसे खोजने गयी, तो वह आवास के छत से फंदे के सहारे लटकी हुई मिली. माता ने स्थानीय लोगों की मदद से प्रीति को फंदे से नीचे उतारा. उस समय उसकी सांस चल रही थी. स्थानीय लोग प्रीति को लेकर अस्पताल जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement