बोकारो : आरपीएफ बोकारो ने बुधवार की रात एक 11 वर्षीय बालक को रेलवे स्टेशन परिसर से बरामद किया. पूछताछ करने पर बालक ने अपना नाम मोहम्मद सरफराज बताया. बालक बिहार के जिला किशनगंज, थाना दिगाल बैंक, ग्राम ताराबारी निवासी मोहम्मद अख्तर का पुत्र है.
उक्त बालक रात डेढ़ बजे रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर के पास अकेले बैठा हुआ था. सीसी टीवी देख कर आरपीएफ पुलिस बालक के पास पहुंची. पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि वह रांची के कांके स्थित मदरसा में पढ़ाई करता है. पुलिस ने मदरसा के शिक्षक से भी बातचीत की. इसके बाद बालक के पिता से बातचीत कर बालक को मदरसा के शिक्षक के हवाले कर दिया गया.